
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- रायबरेली
- /
- रायबरेली हादसे के बाद...
रायबरेली हादसे के बाद इन ट्रेनों को किया निरस्त इनके बदले, यात्रा करने से पहले जानिए

मालदा टाउन से नयी दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस (14003) के इंजन और नौ डिब्बे बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश में रायबरेली के पास पटरी से उतर गए जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 35 यात्री घायल हो गए। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। यह दुर्घटना बुधवार की सुबह करीब छह बजे रायबरेली के निकट हरचन्दपुर के बाबापुर के करीब हुई। इस हादसे के बाद 5 ट्रेनों को रद्द किया गया है तथा 9 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।
हादसे के बाद उत्तर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबरों की घोषणा की है।
जनसंपर्क अधिकारी विक्रम सिंह के अनुसार
वाराणसी हेल्पलाइन नंबर 0542 2503814,
लखनऊ हेल्पलाइन नंबर 9794830975, 9794830973,
प्रतापगढ़ हेल्पलाइन नंबर 05342 220492
रायबरेली के लिए हेल्पलाइन नंबर 0535 2213154 है।
हादसे के कारण इस मार्ग की सभी अप और डाउन लाइनों पर यातायात बाधित है
वाराणसी से लखनऊ जाने वाली ट्रेन नंबर 14219 को कुछ समय के लिए बाधित किया गया है।
* इलाहाबाद से लखनऊ जाने वाली गंगा-गाेमती एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
* प्रयाग-लखनऊ-प्रयाग इंटरसिटी ट्रेन नंबर 14209/14210 को रद्द कर दिया गया है।
* प्रयाग से बरेली जाने वाली ट्रेन नंबर 54377 को अस्थायी रूप से बाधित किया गया है।
* प्रतापगढ़ से फुरसतगंज जाने वाली ट्रेन नंबर 14123 के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है।
* सहारनपुर से इलाहाबाद जंक्शन जाने वाली ट्रेन नंबर 14512 सुल्तानपुर से डायवर्ट किया गया है।
* दिल्ली से प्रतापगंज जंक्शन जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 14208 को सुल्तानपुर से डायवर्ट किया गया है।
* देहरादून से वाराणसी जाने वाली ट्रेन नंबर 14266 को सुल्तानपुर से डायवर्ट किया गया है।
* भोपाल से प्रतापगंज जाने वाली ट्रेन नंबर 12183 को सुल्तानपुर से डायवर्ट किया गया है।
* ट्रेन संख्या 12184 को अस्थायी तौर पर बाधित किया गया है।
* सिंगरौली से बरेली जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 14369 को दमालू से डायवर्ट किया गया है।
* अमृतसर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन नंबर 13006 को सुल्तानपुर से डायवर्ट किया गया है।
* मालदा टाउन से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 14003 को अस्थायी रूप से बाधित किया गया है।
* वाराणसी से देहरादून जाने वाली ट्रेन नंबर 14265 को सुल्तानपुर और लखनऊ के रास्ते डायवर्ट किया गया है।