- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- रायबरेली
- /
- Rae Bareli Breaking...
Rae Bareli Breaking News: रायबरेली में आम के पेड़ से एक ही रस्सी पर लटके मिले जीजा-साली के शव
रायबरेली जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में बसिगंवा गांव के किनारे सोमवार को सुबह आम के पेड़ से एक महिला व एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों ने देखा तो गांव में सनसनी मच गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शव उतरवाए। शिनाख्त कराई गई तो पता चला कि मृतकों का जीजा साली का रिश्ता है और दोनो के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग भी चल रहा था। महिला तीन बच्चों की मां भी है।
घटना की सूचना पर लालगंज सीओ, एएसपी व एसपी ने भी मौका मुआयना किया। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल पर मृतकों के फिंगर प्रिंट व साक्ष्य एकत्र किये। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
खीरों थाना क्षेत्र के गांव उन्नत खेड़ा निवासी वीरेंद्र लोधी (25 वर्ष) का अपने बड़े भाई की साली सीमा से प्रेम प्रसंग चल रहा था । सीमा मौरावां थाना क्षेत्र के गांव रामदास खेड़ा की रहने वाली थी। दोनों का प्रेम परवान चढ़ने लगा तो दोनों शादी करके घर बसाने के सपने देखने लगे लेकिन दोनों के परिजन इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुए। इस बीच सीमा के घरवालों ने उसकी शादी कहीं दूसरी जगह कर दी।
शादी बाद भी उनका प्रेम कम नहीं हुआ। दोनों चोरी छिपे मिलते रहे। कुछ दिन पूर्व सीमा और वीरेन्द्र घर से भाग गये थे लेकिन तब उन्हें समझा बुझा कर वापस बुला लिया गया था लेकिन बीरेन्द्र व सीमा का मिलना कोई नहीं रोक सका। धीरे-धीरे समय बीतता गया। अब सीमा तीन बच्चों की मां बन चुकी थी।
सोमवार की सुबह बसिगवां गांव के पास ग्रामीणों ने आम के पेड़ पर एक ही रस्सी से दोनों के शव लटकते देखे तो सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव उतरवाए और घटना की बाबत जानकारी जुटाई तो पता चला कि बीरेंद्र रविवार को अपने घर से बाइक से निकला था। उसने बाइक, अपनी बहन के घर चंद्रावल गांव में खड़ी कर दी और बिना बताए लापता हो गया।
बीरेन्द्र ने सीमा को भी चन्द्रावल बुलाया था। वह भी बीरेन्द्र के पास पहुंच गई। यहीं पर दोनों एक ही रस्सी में एक साथ फांसी पर झूल गए। थाना प्रभारी इन्द्रपाल सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। घटना के संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।