रायबरेली

स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में दो महिलाओं सहित चार की मौत

स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में दो महिलाओं सहित चार की मौत
x

रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के गंगा गंज बाजार में स्कॉर्पियो व बाइक सवार में जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दिनेश सोनकर (28) पुत्र पुतान, नीलम (15) पुत्र राकेश कुमार, सुवावती (58) पत्नी पुतान और ननकई (48) पत्नी हरीलाल की मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवारों को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बाइक सवार चारों लोग फतेहपुर जिले के हुसैनगंज के रहने वाले थे। हादसे से चीख-पुकार मच गई। ये चारों एक ही बाइक से लालगंज की तरफ से फतेहपुर जा रहे थे कि तभी फतेहपुर की तरफ से आ रही स्कार्पियो से टक्कर हो गई। । कोतवाल अनिल सिंह ने घटना की पुष्टि की है।

घटना से हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए। आसपास भीड़ जमा हो गई। लोगों ने संवेदनाएं जताई पर ये भी कह रहे थे कि एक बाइक पर चार लोगों का सवार होना खतरनाक साबित हुआ।


Next Story