- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- रायबरेली
- /
- रायबरेली पुलिस ने...
रायबरेली पुलिस ने ऑक्सीजन का टेंकर ग्रीन कॉरिडोर बना अमेठी तक पहुंचाया
रायबरेली जिले की पुलिस ने कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन किल्लत में एक बड़ा साहसिक कार्य किया है. जहां एसपी श्लोक कुमार ने लखनऊ से रायबरेली तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ऑक्सीजन को जल्द से जल्द प्लांट तक पहुँचाया ताकि आम लोंगों को ऑक्सीजन की सुचारू रूप से व्यवस्था मिले.
एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि आज जिले को जो तीन टन ऑक्सीजन मिली थी उसे ग्रीन कॉरिडोर बनाकर गंतव्य स्थान तक जल्द से जल्द पहुंचकर एक बड़ी सफलता अर्जित की ताकि जिले की जनता को ऑक्सीजन समय से मिले बाकी की ऑक्सीजन अमेठी को इसी तरह जनपद की सीमा तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर आगे की और रवाना की. इसमें रस्ते में पड़ने वाले थानों की पुलिस ने भी महती भूमिका निभाई.
बता दें कि रायबरेली में ही नहीं पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान सभी जिलों में ऑक्सीजन की मारामारी मची हुई है. लिहाजा पुलिस के समाने उसकी सुचारू व्यवस्था एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.