- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- रायबरेली
- /
- श्रद्धालुओं से भरी...
श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटी, 20 घायल,पांच की हालत गंभीर
रायबरेली। हरतालिका व्रत एवं कजरी तीज पर गंगा स्नान कर ट्रैक्टर ट्रॉली से लौट रहे स्नानार्थियों की ट्राली पलटी 20 लोग घायल हुए हैं इन घायलों में 5 लोगों की हालत गंभीर, गंम्भीर रूप घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
लालगंज बछरावां मार्ग स्थित गौनहा गांव मोड़ के पास अचानक कामायनी के ऊपर से जोंगा नट-बोल्ट निकल जाने के कारण ट्राली का पहिया निकल गया और अनियंत्रित होकर ट्राली पलट गई इस घटना में शीला 35 वर्ष, अमित कुमार 19, कमलेश 50, शांति देवी, 65 ऊषा 45, संतराम 65, नैत्री 7, वर्ष रामजीवन 50, सावित्री 50, दीपांशु 9, राजदेई 70, दुर्गेश 20, सरिता देवी 35, रामरति 60, इंद्रानी 65, दयावती 45 ,धर्मा देवी 65 ,ललिता 50, सोनावती 45 व कल्पना 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की मदद से मामले की जानकारी लालगंज कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल शांति देवी संत राम राम जी आवन धर्मा देवी ललिता व दीपांशु का प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है वहीं अन्य सभी घायलों का इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम विजय कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना है।
जानकारी के अनुसार अब्दुल्ला पुर थाना जैतपुर बाराबंकी गांव के लोग हरतालिका व्रत कजरी तीज के अवसर पर गंगा स्नान करने डलमऊ गंगा घाट कर दें बुधवार की शाम रात्रि 11:00 बजे ट्रैक्टर से पहुंचे थे। सुबह स्नान कर दोपहर 1:00 बजे के लगभग डलमऊ गंगा घाट से वापस अपने गांव जनपद के लिए ट्रैक्टर से निकले थे। तभी ये हादसा हो गया।