- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- रायबरेली
- /
- आवारा पशु जब कोतवाली...
आवारा पशु जब कोतवाली में घुसे तो मच गई अफरा-तफरी जानिए क्या है पूरा मामला
शुक्रवार की सुनाई जगतपुर कोतवाली में बेसहारा मवेशियों का एक झुंड कोतवाली के अंदर घुस गया। जिससे कोतवाली में अफरा तफरी मच गई। शुक्रवार को कोतवाली में सन्नाटा पसरा हुआ था। रात गस्त से लौटे पुलिस कर्मी अपने अपने आवास मे थे।
कोतवाली कार्यालय में लेखक था। कोतवाली गेट पर तैनात पहरा कहीं गया हुआ था, कि कस्बे में सड़क पर घूम रहे बेसहारा मवेशियों का एक झुंड कोतवाली परिसर के अंदर घुस गया। कोतवाली में लगे पेड़, पौधे और फूल पर मवेशी एक साथ टूट पड़े। किसी की मवेशियों पर निगाह पड़ी तो वहां अफरा तफरी मच गई। पुलिस कर्मियों ने दौड़कर मवेशियों को कोतवाली से बाहर भगाया।
इस समय बड़ी संख्या में मवेशी सड़क पर घूम रहे हैं। खेतों में धान की फसल बोई हुई है। किसान खेत की रखवाली कर रहे है। खाली स्थानों पर बरसात का पानी भर गया है। इसलिए सड़क ही मवेशियों के लिए सबसे मुफीद लग रही है। सड़क पर सैकड़ों की संख्या में मवेशियों का झुंड घूमता रहता है। जिससे हादसों की भी संभावना बनी रहती है।