- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- चुनाव आयोग ने UP और...
चुनाव आयोग ने UP और उत्तराखंड की 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का किया ऐलान, जानें कब वोटिंग-कब नतीजे
राज्यसभा की 11 सीटों के लिए निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश की 10 और उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव 9 नवंबर को चुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि इन 11 राज्यसभा सीटों पर 9 नवंबर को ही वोटिंग होगी और उसी दिन परिणाम भी सामने आएंगे।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राज्यसभा की जिन 11 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं, वे सीट 25 नवंबर को खाली हो रहे हैं। चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की तारीख 27 अक्टूबर है, वहीं 2 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जाएंगे। इसके अलावा, सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी। 11 नवंबर तक राज्यसभा चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
25 नवंबर को जो हो रहे हैं रिटायर
चंद्रपाल सिंह यादव
जावेद अली खान
अरुण सिंह
नीरज शेखर
पीएल पुनिया
हरदीप सिंह पुरी
रवि प्रकाश वर्मा
राजाराम
रामगोपाल यादव
वीर सिंह
राज बब्बर (उत्तराखंड से)