उत्तर प्रदेश

PM मोदी नहीं करेंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, निर्माण समिति ने दी जानकारी

Sonali kesarwani
16 Sept 2023 3:15 PM IST
PM मोदी नहीं करेंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, निर्माण समिति ने दी जानकारी
x

PM मोदी नहीं करेंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

राम मंदिर को कहा जा रहा था कि पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। लेकिन खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा नहीं करेंगे।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने रहे राम मंदिर के भव्य उद्घाटन को लेकर तैयारियों काफी जोरो शोरो से चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त, 2020 में मंदिर की आधारशिला रखी थी। पहले मीडिया में खबर चल रही थी कि पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। लेकिन खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा नहीं करेंगे। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं करेंगे, वे कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

एक दिन में एक से डेढ़ लाख लोग करेंगे दर्शन

नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि अयोध्या राममंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी मौजूद रहेंगे। प्राण-प्रतिष्ठा की जिम्मेदारी साधु-संत निभाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम करीब 10 दिनों तक चलेगा। हालांकि अभी तक प्राण-प्रतिष्ठा की कोई तारीख तय नहीं हुई है। प्राण प्रतिष्ठा की जो अंतिम तिथि साधु-संत निर्धारित करेंगे। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने राम मंदिर तैयार हो जाने के बाद रोजाना एक से डेढ़ लाख भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि गर्भगृह में भगवान के दर्शन करने के लिए सभी भक्तों को 20 से 30 सेकेंड का समय मिलेगा।Ram Mandir Inauguration

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story