रामपुर

आजम के गढ़ में अमर सिंह करेंगें प्रेस कांफ्रेंस आज

Special Coverage News
30 Aug 2018 8:37 AM IST
आजम के गढ़ में अमर सिंह करेंगें प्रेस कांफ्रेंस आज
x

रामपुर: पूर्व काबीना मंत्री आज़म खान के गढ़ में राज्यसभा सांसद और पूर्व सपा नेता अमर सिंह उनके खिलाफ एक प्रेस बार्ता करेंगे. आज़म खान ने उनको और उनकी बेटियों पर तेजाब फेंके जाने की धमकी दी थी. अमर सिंह ने देर रात यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की.


पूर्व सपा नेता और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह आज रामपुर में रहेंगें. उनकी सुरक्षा के किये कड़े इंतजाम गये है. तीन इंस्पेक्टर, 10 दरोगा और 20 सिपाहियों को उनकी सुरक्षा में लगाया गया है. PWD गेस्ट हाऊस में अमर सिंह रुककर 12 बजे एक प्रेस कान्फेंस करेंगें.



Next Story