Archived
आजम और उनके बेटे की खिलाफ लिखा गया मुकद्दमा, आज़म बोले
शिव कुमार मिश्र
4 April 2018 3:56 PM IST
x
पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकद्दमा
रामपुर: समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व काबीना मंत्री आजम खान और उनके बेटे पर मुक़दमा दर्ज हो गया. इस मुकद्दमें को दर्ज होने के बाद आज़म खान ने कहा कि आग में तपकर ही कुंदन बनता है. बेटे के खिलाफ लिखा गया केस उसके हौसलाअफजाई करेगा और हिम्मत देगा.
आज़म खां ने कहा कि मुझे इसका कोई फर्क नही पड़ता है. बेटा अभी से जुर्म को बर्दाश्त करने की तैयारी नही करेगा तो विरासत कैसे सम्भालेगा. गरीबों की मदद कैसे करेगा,समाज के काम कैसे आएगा, आग में तपकर कुंदन बनता है उसे आग में तपा रहे हैं. इससे उसके समाज की मदद करने का जज्बा बढ़ेगा. गरीबो की मदद करने आगे आएगा.
शिव कुमार मिश्र
Next Story