- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- रामपुर
- /
- आजम खान और अब्दुल्ला...
आजम खान और अब्दुल्ला को अलग-अलग जेल में किया गया शिफ्ट, आजम बोले- 'हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है'
रामपुर : समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह को आज सुबह अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया गया. इस दौरान आजम खान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है'. आपको बतादें आज़म खान को सीतापुर और अब्दुल्लाह को हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया है, तंज़ीन फ़ातिमा रामपुर जेल में ही रहेंगी।
आपको बता दें कि बेटे अब्दुल्लाह आजम के डबल जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को कोर्ट ने 18 अक्टूबर को 7-7 साल की कैद और 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया है.
देखिये आजम खान ने क्या कहा-
"हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है" - सपा नेता आजम खान
— Arun Mishra (Journalist) (@ArunMishraLive) October 22, 2023
ये कहना है सपा नेता आजम खान का। आज सुबह आजम और उनके बेटे को रामपुर से अलग–अलग जेलों में शिफ्ट किया गया है। दोनों को कोर्ट ने पिछले दिनों 7 साल की सजा सुनाई थी।
आज़म खान को सीतापुर और अब्दुल्लाह को हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया… pic.twitter.com/3k7i5Z2wy3