रामपुर

आईपीएस अशोक कुमार शुक्ला ने रामपुर एसपी का चार्ज लिया, बोले जनता के लिए हर समय मेरे दरवाजे खुले है

Shiv Kumar Mishra
18 April 2022 6:33 PM IST
आईपीएस अशोक कुमार  शुक्ला ने रामपुर एसपी का चार्ज लिया, बोले जनता के लिए हर समय मेरे दरवाजे खुले है
x

रामपुर: जिले के नवागंतुक एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने चार्ज ग्रहण कर लिया है। चार्ज लेने के बाद उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था का राज कायम करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। जिले में प्रत्येक व्यक्ति को न्याय दिलाना मेरी पहली मंशा रहती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के भय मुक्त वातावरण बनाना मेरा उद्देश्य रहेगा।

आईपीएस अशोक कुमार शुक्ला 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी है। इससे पहले श्रावस्ती , कासगंज , फीरोजाबाद जिले के एसएसपी रह चुके है। इन जिलों में तैनाती के दौरान उन्होंने की बड़े खुलासे और कई श्रंखला बद्ध अपराध की रीढ़ की हड्डी भी तोड़ने में महारत हासिल की है।

बात अगर कासगंज जिले की कहें तो कट्टा और सट्टा बंद कराने में बड़ी भूमिका निभाई थी। क्योंकि कासगंज जनपद में गंगा और बूढ़ी गंगा की कटरी और पिछड़े जनपद के कारण अवैध हथियार का निर्माण , कटरी में अवैध शराब का निर्माण पर भी उन्होंने शिकंजा कसा था। जबकि फीरोजाबाद जिले में तो कई पुलिसकर्मी और पत्रकार के आपसी गेंग भी पकड़े और जेल भेजे।

आईपीएस अशोक कुमार शुक्ला जनता के लिए हर समय शूलभ रहने वाले अधिकारियों में गिने जाते है। अब उनकी नियुक्ति रामपुर जैसे संवेदनशील जनपद में हुई है तो उनके सामने चुनौती जरूर है लेकिन उनकी कार्यशैली बढ़ी अच्छी है। जनता में वो पैठ बनाकर एक बढ़िया प्रसाशन देने का काम करते है।

Next Story