रामपुर

रामपुर में मृतक शिवसेना नेता की माँ ने आईजी रमित शर्मा से बोलीं, अगर आज आज़म होते तो मेरा बेटा नहीं मरता

Shiv Kumar Mishra
21 May 2020 9:46 AM IST
रामपुर में मृतक शिवसेना नेता की माँ ने आईजी रमित शर्मा से बोलीं, अगर आज आज़म होते तो मेरा बेटा नहीं मरता
x
रामपुर में शिवसेना नेता अनुराग शर्मा की हत्या.

रामपुर में शिवसेना नेता अनुराग शर्मा की गोली मारकर हत्या के मामले में मृतक की मां ने डॉक्टरों पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि समय से इलाज न करने के चलते मेरे बेटे की मौत हो गई.

शिवसेना के पूर्व जिला संयोजक अनुराग शर्मा की हत्या की सूचना पर रामपुर पहुंचकर आईजी मुरादाबाद रेंज रमित शर्मा ने घटना स्थल का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही परिवार को हिम्मत देते हुए कहा कि आपके साथ पूरा न्याय किया जाएगा और जो भी दोषी होगा उसे जेल भेजा जाएगा.

आईजी रमित शर्मा से आजम की तारीफ करते हुए मृतक की मां ने कहा कि अगर आज आजम खान होते तो डॉक्टर सही से इलाज करते', और मेरे बेटे की मौत नहीं होती. शिवसेना नेता की माँ से यह शब्द सुनकर मौजूद लोग भी अचंभित रह गये.

माँ ने कहा कि मेरे बेटे को इन्होंने देखा नहीं उसे मार दिया. डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई हो तभी मेरे बेटे की आत्मा को शान्ति मिलेगी. मृतक की मां की आईजी रमित शर्मा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. नाराज लोगों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की थी. यह वारदात सिविल लाइन इलाके में हुई थी.

Next Story