- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- रामपुर
- /
- रामपुर में बिना मास्क...
रामपुर में बिना मास्क एवं यातायात के नियमों का पालन न करने वाले पुलिस कर्मियों से वसूला जुर्माना
जनपद-रामपुर में कोविड-19 के संक्रमण एवं यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जनपद-रामपुर में चलाये जा रहे अभियान में सभी को कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क, सेनेटाईजर, सामाजिक दूरी के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
शगुन गौतम ने बताया कि यातायात के नियमों के प्रतिजागरूक करने के लिए भीड-भाड वालें स्थानों एवं जगह बदल-बदल कर जनपद में चैकिंग की जा रही है। बिना मास्क एवं यातायात के नियमों का पालन न करने वालों पर जुर्माना किया जाता है।
उन्होंने कहा कि इसमें आम आदमी एवं पुलिस कर्मियों को भी चैक किया जाता है। चैकिंग के दौरान यदि कोई पुलिस कर्मी भी बिना मास्क एवं यातायात के नियमों का पालन नही करता है तो उससे भी जुर्माना वसूल किया जाता है।
वहीं पुलिस कर्मियों पर जब खड़े होकर जुर्माना किया जा रहा था तो अम जनता के लोग बड़े प्रसन्न चित नजर आ रहे थे। क्योंकि कानून तो सब पर लागू होता है।