रामपुर

रामपुर एसपी ने छात्रा को बनाया एसचओ और चार छात्राओ को सब इंस्पेक्टर और फिर चलाया चेकिंग अभियान काट दिए धडाधड चालान

Shiv Kumar Mishra
23 Oct 2020 9:45 AM GMT
रामपुर एसपी ने छात्रा को बनाया एसचओ और चार छात्राओ को सब इंस्पेक्टर और फिर चलाया चेकिंग अभियान काट दिए धडाधड चालान
x
‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान के अन्तर्गत जनपद रामपुर में महिलाओं एवं छात्राओं द्वारा किया गया महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन एवं उद्घाटन के उपरान्त छात्राओं द्वारा की गयी वाहन चैकिंग तथा चैकिंग के दौरान किये गये धडा-धड चालान

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त थानों पर बनायी गयी महिला हेल्प डेस्क का मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डिजिटली उद्घाटन किया गया। इसी क्रम में जनपद रामपुर के समस्त थानों पर शासन के आदेशानुसार महिला हेल्प डेस्क का उच्चीकरण करके मुख्य अतिथि तथा स्कूलों से चयनित छात्राओं द्वारा उद्घाटन किया गया।

इसी क्रम मेें विद्यामन्दिर कन्या इण्टर कालेज, रामपुर की छात्रा कुमारी प्रतिभा कला को थाना प्रभारी सिविल लाइन, रामपुर बनाया गया तथा वाईट हाॅल की 4 छात्राओं (दानिया अफीन, रिद्धि सिदान, वंशिका आहुजा तथा फैयाज खान) को उपनिरीक्षक बनाया गया। उक्त छात्राओं को पुलिस द्वारा किये जाने वाले कार्याे एवं चुनौेतियों के बारे में जानकारी दी गयीं। कुमारी प्रतिभा कला द्वारा महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया। इस दौरान मन्त्री बलदेव सिंह ओलख , जिलाधिकारी, रामपुर आन्जनेय कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक, रामपुर शगुन गौतम एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। थाना प्रभारी थाना सिविल लाइन, रामपुर बनी कुमारी प्रतिभा कला द्वारा मन्त्री बलदेव सिंह ओलख को थाना सिविल लाइन, रामपुर का निरीक्षण कराया गया।


इसके उपरान्त थाना प्रभारी सिविल लाइन, रामपुर बनी कुमारी प्रतिभा कला द्वारा थाने के कार्यालय के कार्याे को देखने के उपरान्त महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को सुना एवं शिकायतों को सुनकार त्वरित निस्तारण हेतु सम्बंन्धित निर्देशित किया गया तत्पश्चात उनके द्वारा चैकिंग करने की इच्छा जाहिर की गयी। इसी क्रम में राम रहीम पुल के नीचे रेलवे स्टेशन रोड पर संदिग्ध दो पहिया व चार पहिया वाहनों (मोटर साईकिल व कार), केविड-19 के दृष्टिगत बिना मास्क लगाकर चलने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना किया गया। चैकिंग के दौरान कोविड-19 में 24 व्यक्तियों से 12 हजार रूपये का जुर्माना तथा मोटर वाहन अधिनियम में 17 चालानों में लगभग 30 हजार रूपये का जुर्माना किया गया। उपरोक्त समस्त कार्यवाही के दौरान स्वयं पुलिस अधीक्षक, रामपुर एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे एवं पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा उपरोक्त छात्राओं को समय-समय पर कार्यवाही के दौरान गाइड करते हुए पुलिस के समक्ष आने वाली दिक्कतों के सम्बंध में भी अवगत कराया गया।




Next Story