रामपुर

जल्द होने वाली थी शादी, लेकिन बदमाशों ने युवक की गोली मारी

जल्द होने वाली थी शादी, लेकिन बदमाशों ने युवक की गोली मारी
x

रामपुर में शनिवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रात करीब 11 बजे युवक अपने होने वाले ससुर और साले के साथ कहीं जा रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। ससुर और साला बाइक से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। एसपी अंकित मित्तल ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

शाहबाद थाना क्षेत्र के रायपुर का मजरा गांव निवासी समीर राजपूत (30) थाना सिविल लाइंस में एक मार्केटिंग बिजनेस करता था। साथ में काम करने वाली एक युवती से उसकी मित्रता हो गई। दोनों जल्द विवाह के बंधन में बंधने वाले थे। शनिवार रात अपने होने वाले ससुर बोध श्याम माहौर और साले विशाल माहौर के साथ समीर ससुराल वापस लौट रहा था।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story