रामपुर

महिलाओं ने फोन कर युवक को बुलाया घर फिर की यह हरकत अब पुलिस ने महिलाओं को किया गिरफ्तार जानिए.

Desk Editor
8 Oct 2022 6:01 PM IST
महिलाओं ने फोन कर युवक को बुलाया घर फिर की यह हरकत अब पुलिस ने महिलाओं को किया गिरफ्तार जानिए.
x

मुरादाबाद के एक युवक ने पिछले दिनों एसपी से शिकायत की थी कि रामपुर की दो महिलाओं ने फोन के जरिए बिजनेस करने के बहाने से उसे घर पर बुलाया। घर पर बुलाकर उसे ब्लैकमेल किया और रंगदारी मांगने लगे। इस बीच एक पुलिस की वर्दी पहने युवक ने धमकाया।

इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। तफ्तीश के बाद गंज व कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली दो महिलाओं को पकड़ लिया। गंज थाना प्रभारी सुरेंद्र पचौरी के मुताबिक आरोपी महिलाओं में एक महिला हाल निवासी थाना कोतवाली तथा दूसरी महिला थाना गंज क्षेत्र की रहने वाली है।

उनके मुताबिक गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से आपराधिक घटनाओं में शामिल एक कार, आई-10 व दो मोबाईल एंड्रॉयड बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने साथियो को फर्जी पुलिस वाले बनाकर उसकेसाथ मारपीट, रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है। उनके मुताबिक उपरोक्त महिलाएं एवं अन्य पुरुष अभियुक्त का एक संगठित गिरोह है जो नये-नये नवयुवकों को हनी ट्रैपिंग में फंसाकर अपने पास बुलाते है और उनकी विडियो आपत्तिजनक विडियो बनाकर एवं काल डिटेल के आधार पर प्रताड़ित कर रंगदारी मांगते है।

बता दें कि हनीट्रैप एक ऐसी स्थिति है जिसमें किसी को अनैतिक या अवैध यौन व्यवहार में फंसाया जाता है ताकि उनके व्यवहार को सार्वजनिक रूप से उजागर किया जा सके। ऐसे में लड़के को डर था कि महिलाएं उसे हनी ट्रैप में फंसा देंगी। इसी डर में उसने पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए महिलाओं को अरेस्ट किया।

Next Story