- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- विनियमन समीक्षा समिति...
उत्तर प्रदेश
विनियमन समीक्षा समिति की हुई बैठक, फिलहाल अनुदेशक-शिक्षामित्रों का मानदेय या स्थाईकरण की नहीं है सरकार की कोई मंशा
Satyapal Singh Kaushik
29 Aug 2023 7:30 PM IST
x
विधायकों के सवाल पर आज विनियमन समीक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें अधिकारियों ने साफ कर दिया की अभी सरकार की कोई मंशा नहीं है की अनुदेशक और शिक्षामित्र का मानदेय बढ़े और वे स्थाई हों।
लखनऊ में आज विधायकों के विधान सभा और विधान परिषद में पूछे गए सवालों पर सरकार की विनियमन समीक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें सरकार के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया की न तो सरकार अनुदेशक, शिक्षामित्र का मानदेय बढ़ाने जा रही है और न ही उनको स्थाई करने जा रही है।
अनुदेशक, शिक्षामित्र लगाए थे टकटकी
इस बैठक को लेकर उत्तर प्रदेश के 27000 अनुदेशक और शिक्षामित्र टकटकी लगाए हुए थे की आज उनका मानदेय बढ़ जायेगा। लेकिन उनको निराशा मिली।
बैठक में मानदेय बढ़ाए जाने की चर्चा थी
आज की इस बैठक में अनुदेशक, शिक्षामित्र के मानदेय बढ़ाए जाने की चर्चा बहुत दिनों से थी।लेकिन आज की इस बैठक के बाद इन संविदाकर्मियों की आशा, निराशा में बदल गई।
Next Story