- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- सहारनपुर के BSP सांसद...
सहारनपुर
सहारनपुर के BSP सांसद हाजी फजलुर्रहमान निकले कोरोना पॉजिटिव, बेटे-भतीजे भी पॉजिटिव
Arun Mishra
26 Jun 2020 9:13 PM IST
x
जिला अस्पताल प्रशासन ने सांसद और उनके बेटे और भतीजे को क्वारनटीन के लिए पिलखनी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है.
सहारनपुर : देश भर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, हर दिन नए मामले बढ़ते जा रहे हैं, देश भर में कुल मरीजों की संख्या का आंकड़ा भी पांच लाख क्रॉस हो चुका है. कोरोना से अभिनेता, क्रिकेटर व नेता भी नहीं बच रहे हैं. जानकारी सामने आई कि सहारनपुर के बीएसपी सांसद हाजी फजलुर्रहमान और उनके दो परिजन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जानकारी के मुताबिक बीएसपी सांसद हाजी फजलुर्रहमान, उनका बेटा और भतीजा कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. यह जानकारी सामने आते ही आनन-फानन में जिला अस्पताल प्रशासन ने सांसद और उनके बेटे और भतीजे को क्वारनटीन के लिए पिलखनी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है.
इसके साथ ही सहारनपुर जिले में शुक्रवार को कुल 7 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में अब कोरोना के कुल 362 केस हो चुके हैं. वहीं जिले में अब कोरोना के कुल 76 एक्टिव केस हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
Next Story