सहारनपुर

शहीद कमांडेंट जबर सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों के बीच राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

Special Coverage News
21 Nov 2018 11:45 AM GMT
शहीद कमांडेंट जबर सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों के बीच राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
x
नकुड़ में एक चौराहा शहीद कमाण्डेन्ट जबरसिंह को समर्पित किये जाने की उठी मांग.

सहारनपुर : नकुड़ के ग्राम भैरमऊ निवासी शहीद कमाण्डेन्ट जबरसिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में क्षेत्र के गणमान्य नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और हज़ारों लोगों की नम आंखों के बीच राजकीय सम्मान के साथ किया गया।

अंतिम संस्कार के दौरान प्रदेश के आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी, विधायक प्रदीप चौधरी, देवबंद विधायक बृजेश राणा, मण्लायुक्त सीपी त्रिपाठी, डीएम आलोक कुमार पांडे, डीआईजी शरद सचान, एसएसपी दिनेश कुमार आदि ने शहीद जबरसिंह के पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए शहीद जबरसिंह के 8 वर्षीय बेटे अर्पित ने अपने पिता को मुखाग्नि दी, इस दौरान पत्नी रविता और 5 वर्षीय बेटी अंजीता का रो-रोकर बुरा हाल था।

वहीं अंतिम संस्कार में पहुंचे भाजपा सरकार के मंत्री डा० धर्मसिंह सैनी से लोगों ने मांग की कि शहीद जबरसिंह के परिवार मे किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। क्षेत्र वासियों ने मंत्री धर्मसिंह सैनी के माध्यम से सरकार से मांग की नकुड़ के किसी एक चौराहे को कमाण्डेन्ट शहीद जबरसिंह को समर्पित कर उसका नाम उनके नाम पर रखा जाए।

रिपोर्ट : अंकुर सैनी

Next Story