सहारनपुर

सहारनपुर में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत

Arun Mishra
18 Sept 2020 8:43 PM IST
सहारनपुर में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत
x
करीब ढाई माह बाद सुरेश चंद्र शर्मा का रिटायरमेंट था.

सहारनपुर : जनकपुरी थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत हो गई। पिछले दिनों रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अंबाला रोड स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। यहां उनकी हालत लगातार खराब बनी हुई थी। गुरुवार तड़के उन्होंने दम तोड़ दिया।

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सुरेश चंद शर्मा की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। करीब ढाई माह बाद सुरेश चंद्र शर्मा का रिटायरमेंट था। वह मूल रूप से मेरठ के गांव सिवाया के रहने वाले हैं। कोरोना रिपाेर्ट पॉजिटिव आने और हालत बिगड़ने पर उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया था। यहीं पर उनका उपचार चल रहा था लेकिन हालत गंभीर बनी हुई थी। गुरुवार तड़के करीब चार बजे उन्हाेंने दम ताेड़ दिया।

सब इंस्पेक्टर की माैत से पुलिस महकमें में दुख पसर गया। यह खबर मिलने पर सुबह की परेड भी स्थगित कर दी गई। सब-इंस्पेक्टर के परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस अफसरों ने बताया कि, कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत सब-इंस्पेक्टर के मृत शरीर का अंतिम संस्कार कराया जाएगा.

रिपोर्ट : शाहनवाज़ मलिक

Next Story