- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- रेत से भरे ट्रक मैं...
रेत से भरे ट्रक मैं पीछे से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर, एक व्यक्ति ही मौके पर ही मौत,दो लोग गंभीर रूप से घायल
सहारनपुर। बीती रात स्टेट हाईवे पर 59 पर सड़क किनारे खड़े रेत से भरे ट्रक मैं पीछे से आ रहे कोयले से भरे ट्रक ने अनियंत्रित होकर टक्कर लगने से एक व्यक्ति ही मौके पर ही मौत हो गई है तथा दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पर शव को कब्जे में लेते हुए अन्य दोनों घायलों को उपचार के लिए सी एच सी नागल भिजवाया प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात गागलहेड़ी मुजफ्फरन गर स्टेट हाईवे 59 पर ग्राम उमाही के निकट एक टायर पंचर की दुकान पर सड़क किनारे खडे रेत से भरे ट्रक संख्या एच आर 58B 4603को समय करीब रात्रि 12:00 बजे पीछे से आ रहे कोयले से भरे ट्रक संख्याPB 06AT 9865 ने अनियंत्रित होकर खड़े रेत के ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।
जिसमें संतनाम आयु लगभग 43 वर्ष पुत्र जनरैल सिंह निवासी गुरदासपुर पंजाब की मौके पर ही मौत हो गई है तथा कोयला गाड़ी के चालक मुख्तियार व परिचालक निसान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर त्वरित थाना प्रभारी देव सिंह रावत तथा चौकी प्रभारी सिड़की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे गए और शव को कब्जे में लेते हुए दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागल भिजवाया । बताया जा रहा है कि मर्तक सतनाम उक्त गाड़ी किराए पर लेकर कोयला खरीदकर वापस लौट रहे थे।