- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- अन्सारी व मदनी ने...
अन्सारी व मदनी ने मदरसों को खोलने के लिए जल्द से जल्द गाइडलाइन जारी करने की माँग की
सहारनपुर।जमीअत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दारूल उलूम देवबन्द के सदर मुदर्रिस हज़रत मौलाना सैयद अरशद मदनी व दारुल उलूम देवबन्द के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम अन्सारी नोमानी तथा सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से उनके आवास स्थित कैंप कार्यालय पर मुलाकात की।
हज़रत मौलाना सैयद अरशद मदनी ने जिलाधिकारी से कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी नई अनलॉक गाइडलाइन में धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति जारी कर दी गई है तथा इसी क्रम में स्कूल भी खुल गए हैं।हज़रत मौलाना सैयद अरशद मदनी ने कहा कि प्रशासन मदरसों को खोलने के लिए भी गाइडलाइन जारी करें मदरसे ना खुलने से छात्रों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है इसलिए इस संबंध में गाइडलाइन जारी की जाए।
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि मदरसों के ज़िम्मेदार सोशल डिस्टेनसिंग के अनुसार ही छात्रों को पढ़ाएंगे तथा कैंपस में छात्रों के स्वास्थ्य व कोरोना से बचने के लिए सभी उपाय किए जाएंगे।जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने सभी की बातों को सुना और आश्वासन दिया कि शासन से बात करके इस संबंध में जल्द ही गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी।इस दौरान सांसद पुत्र मोनिस रज़ा, सय्यद हस्सान, रिहान खान, अली पधान, हैदर रऊफ़ सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।