सहारनपुर

बीजेपी जिलाध्यक्ष जूता लेकर किसान की और दौड़े, कैसे पार पायेंगे आप?

Special Coverage News
29 March 2019 7:07 AM GMT
बीजेपी जिलाध्यक्ष जूता लेकर किसान की और दौड़े, कैसे पार पायेंगे आप?
x

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में आयोजित एक लोकल न्यूज चैनल के डिबेट शो में बीजेपी नेता ने अपना आपा खो दिया। बीजेपी के जिला अध्यक्ष विजेंद्र कश्यप डिबेट के दौरान एक किसान नेता की टिप्पणी पर ऐसे उखड़े की उन्होंने अपना जूता निकाला और उन्हें पीटने के लिए दौड़ पड़े।

जानकारी के मुताबिक कश्यप ने दावा किया था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दबाव की वजह से 60 फीसदी से अधिक किसानों की बकाया धनराशि चीनी मीलों ने भुगतान कर दिए हैं। इसके जवाब में भारतीय किसान यूनियन से जुड़े अरुण राणा ने तुरंत टोकते हुए कहा, "मेरे पास गन्ना विभाग के आंकड़े मौजूद हैं। जिनके मुताबिक बीते दो सालों में सिर्फ 15 फीसदी गन्ना किसानों का बकाया भुगतान किया गया।

इसी बात पर बगल में बैठे कश्यप उखड़ गए और अपने पैर से एक जूता निकालते हुए कुर्सी से उठे और राणा की तरफ हमलावर होकर बढ़ चले। जैसे ही बीजेपी नेता विजेंद्र कश्यप ताव में आए उनके कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक लिया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें कैमरे के सामने इस हरकत पर काबू पाने की सलाह दी। जब यह घटना हुई तब वहां मौजूद भीड़ ने भी मोबाइल से मामले का वीडियो बना लिया।

Next Story