- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- भाई की शादी के कार्ड...
सहारनपुर
भाई की शादी के कार्ड बांटने गए युवक को कार की टक्कर लगने से मौके पर हुई मौत, शादी मातम में बदली
Shiv Kumar Mishra
21 Nov 2020 8:45 PM IST
x
भाई की शादी के कार्ड बांटने गए युवक को कार की टक्कर लगने से मौके पर हुई मौत, शादी बदली मातम में,घर में छाया कोहराम, खेड़ा मुगल पुलिस की सक्रियता ने घायल की बचाई गयी जान |
सहारनपुर: देवबंद कोतवाली की खेड़ा मुगल पुलिस चौकी क्षेत्र की सीड़की झबरेड़ा मार्ग पर पड़ने वाली बचीटी पुलिया पर दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें बाइक सवार रोबिन पुत्र महेंद्र निवासी चुड़ियाला भगवानपुर हरिद्वार उत्तराखंड बाइक नं.UK 17 L 3282 की मौके पर ही मौत हो गई.
जबकि घायल रिंकूल पुत्र ईशम सिंह निवासी चुड़ियाला जो कि गंभीर रूप से घायल हो गया. खेड़ा मुगल चौकी इंचार्ज रविंद्र धामा एवं उनकी टीम की सक्रियता के कारण घायल को उपचार के लिए किया हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जबकि स्कॉर्पियो कार चालक जिसका नं.UK 17C 3400 कार छोड़कर फरार हो गया. खेड़ा मुगल पुलिस चौकी प्रभारी रविंद्र धामा एवं पुलिस टीम की सक्रियता तुरंत मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रिपोर्ट :अरविंद कुमार |
Next Story