- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- सहारनपुर के नांगल में...
सहारनपुर के नांगल में स्टेट हाईवे पर कार और ट्रक की भिडंत, एक की मौत दो घायल
नागल( सहारनपुर) स्टेट हाईवे 59 पर सीड की पुलिस चौकी के निकट कार ट्रक की भिड़ंत में दो की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे दो व्यक्ति घायल भी हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व ट्रक चालक को हिरासत में लेते हुए घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया तथा मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
मिली जानकारी अनुसार फैसल 25 वर्षीय पुत्र फैयाज निवासी शेरकोट जनपद बिजनौर व जीशान 26 वर्षीय पुत्र नसीम निवासी नहटोर जनपद बिजनौर तथा आजम पुत्र अजीम निवासी नहटोर एवं दानिश पुत्र श्याम उद्दीन निवासी नगीना जनपद बिजनौर अपनी कार के द्वारा सहारनपुर आए थे. वापस लौटते समय रात्रि समय करीब 3:00 बजे गागलहेड़ी मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे 59 पर थाना नागल क्षेत्र की सीडकी पुलिस चौकी के निकट सीडकी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो हाईवे पर खड़े ट्रक संख्या RJ 11GA 6582 के साथ कार संख्या यूपी 20AV 3751 की पीछे से जोरदार भिड़ंत हो गई.
जिसमें कार सवार फैसल पुत्र फैयाज तथा जीशान पुत्र नसीम की मौके पर ही मौत हो गई तथा आजम पुत्र अजीज एवं राशिद पुत्र श्याम उद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया तथा मृतकों का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक व ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया.
रिपोर्ट शाहनवाज मलिक