- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- सहारनपुर में सीओ...
सहारनपुर में सीओ जीआरपी ने थाने में युवक-युवती को डंडों से पीटा, वीडियो वायरल
सहारनपुर : 12 अक्टूबर के एक वायरल वीडियो में जीआरपी थाने में क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार दीक्षित अपनी वर्दी का नशा मासूमों पर उतारते नजर आए. सीओ ने डंडे से न सिर्फ युवक की पिटाई की बल्कि विवाहित युवती को भी मारा, जबकि युवक-युवती गिड़गिड़ाते हुए हाथ-पांव जोड़ रहे थे. वहीं सीओ अशोक दीक्षित दो दिन पहले सेवानिवृत हो गए.
12 अक्तूबर की रात मे अनीस नाम का युवक और एक विवाहिता युवती रेलवे स्टेशन पर घूमते हुए मिले. इन्हें जीआरपी पुलिस पकड़ कर थाने ले आई. सीओ अशोक दीक्षित ने बताया कि यह लड़का एक विवाहिता को भगा कर ले गया था. जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पहले युवती को अपनी पत्नी बताया, लेकिन जब कड़ाई से पूछ गया तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. विवाहिता के परिजनों को बुलाकर सौंप दिया.
सीओ अशोक दीक्षित ने बताया कि 31 अक्तूबर को वे रिटायर्ड जो चुके हैं. कुछ दिन पहले एक युवक विवाहिता को भगा लाया था, जिसे पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की. पूछताछ में वह पुलिस को गुमराह करने लगा. इसके बाद एक दो डंडे लगाकर उससे सच उगलवाया गया. बाकि सब बेबुनियाद आरोप है. मुजरिम के साथ थोड़ा बहुत सख्ती से तो पेश आना पड़ता है.
रिपोर्ट : अंकुर सैनी