सहारनपुर

नशा मुक्ति अभियान के तहत देवबंद पुलिस ने लगाया जन जागरूक कैंप

नशा मुक्ति अभियान के तहत देवबंद पुलिस ने लगाया जन जागरूक कैंप
x

देवबंद सहारनपुर, नशा मुक्ति अभियान के तहत देवबंद पुलिस द्वारा जन जागरूक कैंप लगाकर नशे के दुष्परिणामों से सावधान रहने की की अपील तो देवबंद थाना प्रभारी अशोक सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम व खेड़ा मुगल चौकी इंचार्ज रविन्द्र धामा के द्वारा देवबंद क्षेत्र के गांव महमूदपुर मे नशे के दुष्प्रभाव को लेकर जन जागरूक कैम्प का आयोजन किया गया।

जिसमें थाना अध्यक्ष अशोक सोलंकी ने समाज में बढ़ते नशे की कुरीति के कारण जो समाज में फैली बुराई है जिससे व्यक्ति की जान माल का खतरा बना रहता है उन्होंने इस नशे की आदत को दूर करने की अपील की है जिसमें ग्राम प्रधान पहल सिंह आजाद समाज पार्टी के अक्षय कुमार संगठन मंत्री देवबंद विधान सभा राजेश बोकाडिया और सुमित एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर अरविंद कुमार

Next Story