सहारनपुर

सहारनपुर में अज्ञात चोरों द्वारा दर्जनों टयबवैलो पर की गई चोरी

Shiv Kumar Mishra
26 Oct 2020 8:41 AM
सहारनपुर में अज्ञात चोरों द्वारा दर्जनों टयबवैलो पर की गई चोरी
x
अज्ञात चोरों द्वारा टयूबवैलो

सहारनपुर के देवबंद कोतवाली क्षेत्र खेड़ा मुगल रिपोर्टिंग पुलिस चौकी के गांव खेड़ा मुगल मे रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा एक दर्जन से अत्यधिक किसानों के ट्यूबवेल पर रात्रि के समय केबल ऑपरेटर ,स्टार्टर ,खिडकियां और मकानों की छत तोड़कर ट्यूब वालों के उपकरण चोरी कर ले गए है।

जिसमें पुलिस की रात्रि गश्त पर फिर सवाल उठा है,। चोरों के हौसले बुलंद तो ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष। दो सप्ताह के अंदर अज्ञात चोरों ने दिया तीसरी घटना को अंजाम दिया।

रात्रि के समय पुलिस गश्ती पर किसानों ने किया सवाल

सहारनपुर देवबंद कोतवाली क्षेत्र खेड़ा मुगल से बिलटी रोड पर गांव खेड़ा मुगल के किसानों के दर्जनों से भी अत्यधिक ट्यूबवेल ,से स्टार्टर खिड़कियां, इत्यादि अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिए गए हैं जिसमें किसानों द्वारा सुबह अपने खेत पर जाकर जाकर देखा किसानों द्वारा अपने खेत पर सुबह गए तो ट्यूबेल पर जाकर देखा तो ट्यूबवेल के उपकरण स्टार्टर केबल ऑपरेटर आदि गायब मिले।



जिसमे चोरी की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है

जिसमें ,बिजा पुत्र तारा, कल्लू उर्फ नोशाद पुत्र लाला, अरविंद पुत्र हरपाल कालू पुत्र इंदिराज श्याम सिंह पुत्र प्रीतम सिंह सुनील पुत्र राजपाल सिंह सतीश पुत्र ईलम सिंह तस्वीर और नछत्तर व बारु आदि ने खेड़ा मुगल पुलिस चौकी धर्मराज सिंह यादव को सूचना दी जिसमें खेड़ा मुगल चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचकर किसानों के खेतों पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया जिसमें सभी किसानों ने खेड़ा मुगल पुलिस चौकी जाकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध खेड़ा मुगल पुलिस चौकी को तहरीर दे दी गई है।

रिपोर्ट :अरविंद कुमार

Next Story