सहारनपुर

सहारनपुर में बिजली विभाग ने काटी दस गाँव की बिजली, जानिए क्यों?

Shiv Kumar Mishra
20 Jan 2020 9:46 PM IST
सहारनपुर में बिजली विभाग ने काटी दस गाँव की बिजली, जानिए क्यों?
x


सहारनपुर: जनपद की बेहट तहसील में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने 35 करोड़ रुपये बकाया होने के कारण 10 गांवों की बिजली आपूर्ति बन्द करने के आदेश दिए हैं.इसके साथ ही बिजली विभाग ने यह भी कहा है कि जब तक इन गांवों के बड़े बकाएदार आसान किश्त योजना में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं, तब तक इन गांवों की बिजली नहीं जोड़ी जाएगी. विभाग द्वारा फतेहपुर, सुन्दरपुर, मुजफरी, साढौली भूड़, उसन्ड़, पठानपुरा, ख़ुर्रमपुर, नगला झंडा, शेरपुर पेलो व जानीपुर की बिजली बंद करने के आदेश दिए गए है.क्या है आसान किश्त योजना

दरअसल, प्रदेश सरकार द्वारा बिजली विभाग के बड़े बकायादारों के लिए आसान किश्त योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत बड़े बकायादार अपने बकाया बिजली बिल का भुगतान आसान किश्तों में जमा कर सकते हैं. इस स्कीम में बड़े बक़ायादारों को अपनी बकाया राशि को 24 किश्तों में जमा करने की सुविधा दी जाती है. इसके साथ ही उनकी बकाया राशि पर लगने वाले सरचार्ज को भी माफ किया जाता है.आसान किश्त योजना में बड़े बकाएदारों ने नहीं कराया रजिस्ट्रेशन

आसान किश्त योजना 11 नवम्बर 2019 से 31 दिसम्बर 2019 तक चलाई गई थी, लेकिन बाद में इसकी समय सीमा 31 जनवरी 2020 तक कर दी गई, लेकिन उपरोक्त दस गांवों में से अधिकतर बड़े बकायेदारों ने इस स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया.अधिशासी अभियंता ने बुलाई बैठक

बावजूद इसके विद्युत विभाग को आशा के अनुरूप परिणाम न मिलने के कारण क्षेत्र के विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता योगेन्द्र कुमार ने एक मीटिंग बुलाई और क्षेत्र के अवर अभियंताओं और जेई को 10 गांवों की बिजली आपूर्ति बंद करने के आदेश दिए और कहा कि जब तक यह बकाएदार अपना आसान किश्त योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाएंगे, तब तक इन गांवों की बिजली नहीं जोड़ी जाएगी.जेई पर भी हुई कार्रवाई

अधिशासी अभियंता योगेन्द्र कुमार ने वसूली को लेकर आयोजित बैठक में न पहुंचने वाले जेई पर भी कार्रवाई की. उन्होंने अनुपस्थित रहने वाले अवर अभियंताओं का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया. वहीं बिजली विभाग की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है.

Next Story