- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- सहारनपुर में चला...
सहारनपुर के देवबंद तहसील के विद्युत उपखंड के उप केंद्र खेड़ा मुगल द्वारा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान देवबंद तहसील के उप केंद्र खेड़ा मुगल में उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ग्राम खेड़ा मुगल, ग्राम ताजपुर घड़ी, ग्राम अल्लहण पुर अतलाखेडी, ग्राम छाछरेकी, में आज विद्युत चेकिंग एवं बकायेदारों के संयोजन विच्छेदन का कार्य किया गया।
जिसमें उपखंड, अधिकारी नागल सुंदरलाल सिंह अवर अभियंता प्रताप सिंह अवर, अभियंता दिनेश कुमार ,आर्य नोडल देवानंद, एवं नोडल विकास यादव एवं नोडल विशाल यादव, विभाग लाइनमैन रविंद्र कुमार, संविदा कर्मी नवीन कुमार, सचिन कुमार, सुभाष चंद्र ,भोपाल सिंह ,राजकुमार, रविंद्र कुमार, जैकी श्रॉफ, अश्वनी कुमार आदि लोग शामिल रहे विद्युत विभाग की टीम ने गांव दर गांव जाकर बकायेदारो एवं विच्छेदन का कार्य किया जिसमें क्षेत्र के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है, जिसमें अवर अभियंता प्रताप सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग पर बकाया बिलो को लेकर विभागीय अधिकारी प्रतिदिन गांव दर गांव जाकर विद्युत चेकिंग अभियान चलाया जाएगा ।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार , देवबंद