सहारनपुर

घास काटते हुए पावर की मशीन में कटा युवक का हाथ, परिवार में मचा कोहराम रोते बिलखते परिजन

Shiv Kumar Mishra
26 Aug 2021 10:41 PM IST
घास काटते हुए पावर की मशीन में कटा युवक का हाथ, परिवार में मचा कोहराम रोते बिलखते परिजन
x
सहारनपुर में किसान का हाथ मशीन से कटा

सहारनपुर : देवबंद क्षेत्र के गांव खेड़ा मुगल में रात्रि 7:00 बजे शतर पाल पुत्र मनभर निवासी खेड़ा मुगल जो अपने पशुओं के लिए घास की पावर मशीन में चारा काट रहा था. जिसमें चारा काटते समय युवक का हाथ पावर मशीन में आ गया जिसमें युवक का हाथ खून से लथपथ हो गया है.

जिसके चलते आनन-फानन में सहारनपुर हायर रेफर सेंटर हॉस्पिटल में भर्ती कराया मगर हालत नाजुक बताते हुए डॉक्टरों ने बराड़ा के मौलाना हॉस्पिटल के लिए रेफर किया। मगर डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताते हुए घायल युवक को उत्तराखंड के जौलीग्रांट के लिए रेफर कर दिया गया है.

जिसमें शतर पाल दिहाड़ी मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करता है शतर पाल की पत्नी उर्मिला पहले से ही बीमार रहती है जिसके चलते छत्रपाल अपनी पत्नी को छोटे-छोटे बच्चों का दिहाड़ी मेहनत मजदूरी करके पालन-पोषण करता है.

रिपोर्टर अरविंद कुमार

Next Story