सहारनपुर

मांगों को लेकर किसानों ने दिया धरना

मांगों को लेकर किसानों ने दिया धरना
x

सहारनपुर। गाजियाबाद पुलिस द्वारा किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लिए जाने तथा किसानों की तहरीर पर मुकदमे दर्ज किए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को संगठन के राष्ट्रीय आह्वान पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने नागल थाने पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर धरना दिया। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा।

धरने में किसानों को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष राजपाल सिंह पनियाली ने कहा कि सरकार किसानों का उत्पीड़न करने पर आमादा है तथा इनकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। धरना प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान बलबीर चौधरी, भूपेंद्र सिंह, संजय सिंह, योगेंद्र सिंह, भाग सिंह, गोविंदा, रितिक, हर्षित, बृजेश त्यागी, नरेंद्र, अजनीश, कपिल मुखिया, नीटू, संजय त्यागी आदि रहे।

रिपोर्टर अरविंद कुमार

Next Story