सहारनपुर

लोकसभा चुनाव लड़ेंगे भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर 'रावण', इस बड़े नेता के खिलाफ इस सीट से लड़ेंगे चुनाव?

Special Coverage News
13 March 2019 9:18 PM IST
लोकसभा चुनाव लड़ेंगे भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर रावण, इस बड़े नेता के खिलाफ इस सीट से लड़ेंगे चुनाव?
x
चंद्रशेखर ने कहा, एसपी संरक्षक मुलायम सिंह अपने बयान से लोगों में भ्रम पैदा कर रहे हैं?'

नई दिल्ली : भीम आर्मी के अध्यक्ष लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे. चंद्रशेखर रावण ने कहा कि पहले वह अपने संगठन से कोई मजबूत प्रत्याशी उतारने की कोशिश करेंगे. अगर कोई प्रत्याशी नहीं मिला तो वह खुद नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. भीम आर्मी के प्रमुख ने एक वीडियो जारी कर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देवबंद में उनके योगी के इशारे पर उनकी पदयात्रा रोकी गयी थी. उनके पास पदयात्रा की अनुमति थी. लेकिन प्रशासन और सरकार इस बात को लेकर झूठ फैला रहे हैं.'

चंद्रशेखर ने लोकसभा चुनाव में बीएसपी अध्यक्ष मायावती को पूरा समर्थन देने की बात कही. अखिलेश यादव को अभी प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे पर अपना रुख साफ करना होगा. एसपी संरक्षक मुलायम सिंह अपने बयान से लोगों में भ्रम पैदा कर रहे हैं.'

गौरतलब है कि भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर को पुलिस ने मंगलवार को देवबंद में आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में हिरासत में ले लिया था. बाद में उनकी तबीयत खराब होने पर मेरठ इलाज के लिए भेज दिया गया था. भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर से मिलने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया मेरठ अस्पताल पहुंचे, चंद्रशेखर इस समय अस्पताल में भर्ती हैं.



Next Story