- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- बीजेपी की पूर्व विधायक...
बीजेपी की पूर्व विधायक शशि बाला पुंडीर ने मुस्लिम परिवार का तहेदिल से किया शुक्रिया अदा, और बोली इन्सानियत आज भी ज़िंदा है
सहारनपुर अपने बड़ों की जो बात नहीं सुनता हमेशा पछताता है शिवा मुझे बताए बिना दुबई चला गया था दुबई पहुंच कर मुझे बताया था मैं दुबई आ गया हूं 3 महीने रहा 28 मार्च को गया 1 जुलाई को उसके साथ मिस हैप्पेनिंग हुई नीग्रो अफ्रीकन ने उससे उसका मोबाइल 100000 वाला पैसे सब छीन लिए अकेला खड़ा था कोई भी परिचित नहीं था।
बेटे ने किसी बांग्लादेशी के मोबाइल से मुझे फोन किया तत्काल मैंने देवबंद के हमारे भाई हाजी नवाब जी वे उनका बेटा नावेद जो दुबई में बिल्डर हैं जिनसे कभी कोई ज्यादा संबंध नहीं रहा को फोन किया।
उन्होंने तुरंत शिवा को ढूंढा अपने घर ले गए और आज रात 12:00 बजे की फ्लाइट्स का टिकट दिया शिवा को मां जितना प्यार उस मुस्लिम परिवार ने दिया कल सुबह शिवा सुरक्षित अपने घर आ जाएगा धन्य है देवबंद में जन्मे उस मुस्लिम परिवार को जो 30 साल से भी ज्यादा से दुबई में रहता है।
अपने भारतीय वह भी एक हिंदू परिवार के बच्चे के लिए अपना फर्ज निभाया मैंने लाख प्रयत्न किया टिकट का पैसा भेजने के उल्टा उन्होंने मुझे ही डांट दिया।
हिंदू मुसलमान की राजनीति करने वालों को सीखना चाहिए ऐसी घटनाओं से एक और नेपाली व्यक्ति शिवा के साथ था उसके साथ भी ऐसा ही हुआ उस व्यक्ति को इस परिवार ने अपने यहां तत्काल मेरे कहने से नौकरी दी देवबंद के इस परिवार को नमन करती हूं जिसमें अपने वतन के लिए इतनी कर्तव्य परायणता है मैं इस परिवार के लिए आजीवन ऋणी रहूंगी जिसने मेरे बच्चे जैसे शिवा को मेरी झोली में मौत के मुंह से निकाला।