- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- चुनाव के समय सहारनपुर...
चुनाव के समय सहारनपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, दर्जनों बने अधबने हथियार बरामद
सहारनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराधियों और उनके काम को चलाने वाले गेंग लीडरों के उपर शिकंजा कसा है. जिसके आदेश के अनक्रुम मे पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एव सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण मे अपराधियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना कुतबुशेर जनपद सहारनपुर पुलिस द्वारा थाना कुतुबशेर के हिस्ट्रीशीटर, टॉप 10 अपराधी 1. मोहम्मद साजिद पुत्र मो0 इकराम निवासी मोचियो वाला मौहल्ला ढोलीखाल थाना कुतुबशेर, सहारनपुर 2.आसिफ पुत्र हनीफ चीका निवासी ढोलीखाल थाना कुतुबशेर, सहारनपुर को एकता कालोनी स्थित खाली मकान से करीब 04.00 बजे अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुए गिरफ्तार किया तथा 1 अभियुक्त टीपू पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला ढोलीखाल थाना कुतुबशेर, सहारनपुर मौके से फरार हो गया है.
अभियुक्तगण के कब्जे से 11 बने अवैध शस्त्र, 15 अधबने शस्त्र मय कारतूस एव अवैध शस्त्र बनने के उपकरण बरामद किया गये है. अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कुतुबशेर पर मु0अ0स0 27/22 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है. फरार अभियुक्त की तलाश जारी है.
चुनाव के समय यह अवैध हथियार बरामद करना एक बड़ी बात है. चूँकि हो सकता था चुनाव के दौरान इन हथियारों का प्रयोग होता.