- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- 2 दिन पहले हुई दहेज...
2 दिन पहले हुई दहेज हत्या का आरोपी पति चढ़ा पुलिस के हत्थे
नांगल थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
क्षेत्र के गांव में 2 दिन पहले हुई दहेज हत्या का आरोपी पति चढ़ा पुलिस के हत्थे
संदिग्ध परिस्थितियों के चलते हुई थी विवाहिता की हत्या
मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने की कारवाई
सहारनपुर: 2 दिन पहले क्षेत्र के गांव भलस्वा ईसापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या को लेकर मृतका के भाई की दहेज हत्या की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए मृतका के पति सोनू पुत्र देशराज को दबिश के दौरान गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया.
आपको बता दें कि थाना सदर बाजार गलीरा निवासी ने वर्षों पहले अपनी पुत्री रितु की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सोनू पुत्र देशराज निवासी ग्राम भलस्वा ईसापुर थाना नागल जनपद सहारनपुर के साथ की थी शादी के समय अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया गया था. परंतु ससुराल जन दहेज की अधिक मांग को लेकर रितु को प्रताड़ित करते चले आ रहे थे. 2 दिन पहले रितु की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते हत्या हो जाने के कारण मृतका के भाई ने तहरीर देते हुए मृतका के पति सोनू तथा अन्य 2 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की थी. जिसमें स्थानीय पुलिस ने जांच करते हुए हत्या आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया.
रिपोर्ट शाहनवाज मलिक