- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- रूठी पत्नी को मनाने गए...
रूठी पत्नी को मनाने गए पति और मामा की बांधकर पिटाई, वीडियो वायरल
सहारनपुर : रूठी पत्नी को मामा के साथ लेने जाना एक पति को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब दामाद से खफा ससुराल वालों ने पिलर से बांधकर पिटाई कर दी. इस पूरे घटनाक्रम को एक युवक ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि यह फरमान ससुराल में हुई पंचायत में लिया गया।
मामला थाना मिर्जापुर अंतर्गत गांव का है, जहां एक युवती की शादी बेहट के एक युवक के साथ हुई थी. पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके चलते कुछ दिन पहले विवाहिता अपने मायके चली आई इसके बाद पति अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंच गया
बेटी की शिकायत पर पत्नी के पिता और भाइयों ने मोहल्ले वालों के साथ पंचायत कर उन्हे न सिर्फ बंधक बनाया बल्कि दोनों की पिटाई भी की. उसी दौरान एक युवक ने अपने मोबाईल कैमरे में इन तस्वीरों को कैद कर लिया. इसके बाद वीडियो वायरल हुआ तो मामला सामने आया है. पुलिस का कहना कि किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है. यह पति-पत्नी के बीच पारिवारिक मामला था।
रिपोर्ट :- अंकुर सैनी