- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- सहारनपुर पुलिस की बड़ी...
सहारनपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, सालों से चोरी कर रहे गेंग का पर्दाफास, टीम को दिया ADG ज़ोन ने एक लाख का इनाम
क्राईम ब्रान्च टीम व थाना सरसावा, सहारनपुर पुलिस द्वारा बाद पुलिस मुठभेड सरकारी तेल पाईपलाईन से तेल चोरी करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुऐ, 08 अभियुक्तगण को मय चोरी किये हुऐ तेल 06 ड्रम पेट्रोल (1200 ली0) व 01 ड्रम डीजल (200 ली0) मय चोरी में प्रयुक्त दो कार व एक ट्रैक्टर मय टैंकर व 03 अदद देशी तमन्चे 315 बोर व 06 जिन्दा कारतूस तथा 03 खोखा कारतूस के साथ किया गिरफ्तारः-
बतादें कि 03.09.2021 व 11.01.2021 को हुई पाइपलाइन से तेल चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाना सरसावा पर मु0अ0सं0 317/2021 धारा 427 भादवि, धारा 15/16 पैट्रोलियम एवं मिनरल्स पाइपलाईन्स अधि0, धारा 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधि0, धारा 3/4 पीपीडी एक्ट, व मु0अ0सं0 390/2021 धारा 427 भादवि, धारा 15/16 पैट्रोलियम एवं मिनरल्स पाइपलाईन्स अधि0, धारा 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधि0, धारा 3/4 पीपीडी एक्ट पंजीकृत किये गये । घटनाओं के अनावरण के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहारनपुर के निर्देशानुसार एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नकुड सहारनपुर के पर्यवेक्षण में क्राइम ब्रांच व थाना सरसावा पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित की गयी ।
11/12/2021 को क्राईम ब्रान्च एवं थाना सरसावा पुलिस की संयुक्त टीम के अथक प्रयास से अभियुक्तगण 1.शुभम पुत्र नैन कुमार निवासी ग्राम सांपली थाना सरसावा जिला सहारनपुर, 2.संदीप पुत्र राजबीर निवासी ग्राम बोडढा थाना छपरौली जिला बागपत, 3.गुरमीत उर्फ काला पुत्र मदन निवासी ग्राम सहजवा थाना रामपुर मनि0 जिला सहारनपुर, 4.अजय पुत्र विक्रम सिंह निवासी उपरोक्त, 5.भूपेन्द्र सिंह पुत्र तेजपाल नि0 ग्राम भूरा कन्डेला थाना कैराना जिला शामली, 6.शुभम पुत्र जनेश्वर नि0 ग्राम ढाढेकी थाना लक्सर जिला हरिद्वार, 7.अजीत पुत्र मोल्हड़ निवासी ढाढेकी थाना लक्सर जिला हरिद्वार को बाद पुलिस मुठभेड मय 03 अदद तमंचा 315 बोर मय 06 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर मय तेल चोरी करने के उपकरण मय एक महेन्द्रा SUV 500 रंग सफेद नं0 DL1CX 4555, एक कार स्विफ्ट VDI रंग सफेद नं0 UP16AJ 8277 तथा एक लाल रंग का महेन्द्रा 265DI ट्रैक्टर जिसका चेसिस नं0 HD11507AV मय टैंकर (क्षमता करीब 4000 लीटर) सीज अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के जंगल ग्राम कादरगढ से बाद पुलिस मुठभेड गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्त संदीप पुत्र राजबीर निवासी ग्राम बोडढा थाना छपरौली जिला बागपत से पूछताछ / निशांदेही पर तेल चोरी की घटनाओ में शामिल अभियुक्त उदित कुमार पुत्र विरेन्द्र कुमार निवासी कस्बा व थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना सरसावा पर 1.मु0अ0सं0 424/2021 धारा 307 भादवि0 बनाम – अभि0 शुभम आदि 10 नफर 2.मु0अ0सं0 425/2021 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट, बनाम – अभि0 शुभम 3.मु0अ0सं0 426/2021 धारा 3/25/27आर्म्स एक्ट, बनाम – अभि0 संदीप व 4.मु0अ0सं0 427/2021 धारा -3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम गुरमीत उपरोक्त पंजिकृत किये गये है तथा अभियुक्तगण को मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है । अभियुक्त संदीप उपरोक्त ने बताया कि इन घटनाओ के अलावा थाना गागलहेडी क्षेत्र व उत्तराखण्ड राज्य में भी तेल चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया है । पेट्रोल पंप मालिक उदित कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा संचालित पेट्रोल पंप का लाइसैन्स माह अगस्त-2021 में समाप्त हो चुका है । मै अपने पैट्रोल पम्प को बिना लाइसैन्स के सप्लाई विभाग जनपद मुजफ्फनगर में तैनात बाबू से साठ-गांठ कर चला रहा था ।
गिरफ्तार अभि0गणः-
1- शुभम पुत्र नैन कुमार निवासी ग्राम सांपली थाना सरसावा जिला सहारनपुर ।
2- संदीप पुत्र राजबीर निवासी ग्राम बोडढा थाना छपरौली जिला बागपत ।
3- गुरमीत उर्फ काला पुत्र मदन निवासी ग्राम सहजवा थाना रामपुर मनि0 जिला सहारनपुर ।
4- अजय पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम सहजवा थाना रामपुर मनि0 जिला सहारनपुर ।
5- भूपेन्द्र सिंह पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम भूरा कन्डेला थाना कैराना जिला शामली ।
6- शुभम पुत्र जनेश्वर निवासी ग्राम ढाढेकी थाना लक्सर जिला हरिद्वार ।
7- अजीत पुत्र मोल्हड़ निवासी ढाढेकी थाना लक्सर जिला हरिद्वार ।
8- उदित कुमार पुत्र विरेन्द्र कुमारा निवासी कस्बा व थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगणः-
1- मु0अ0सं0 424/2021 धारा 307 भादवि0 थाना सरसावा सहारनपुर
2- मु0अ0सं0 317/2021 धारा 427 भादवि, धारा 15/16 पैट्रोलियम एवं मिनरल्स पाइपलाईन्स अधि0, धारा 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधि0, धारा 3/4 पीपीडी एक्ट थाना सरसावा सहारनपुर
3- मु0अ0सं0 390/2021 धारा – 379/427 भादवि व 15/16 पैट्रोलियम एवं मिनरल्स पाइपलाईन्स अधि0 व 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधि0 व 3/4 पीपीडी एक्ट थाना सरसावा सहारनपुर
4- मु0अ0सं0 413/2021 धारा – 379/427 भादवि व 15/16 पैट्रोलियम एवं मिनरल्स पाइपलाईन्स अधि0 व 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधि0 व 3/4 पीपीडी एक्ट थाना सरसावा सहारनपुर
5- मु0अ0सं0 250/2021 धारा 379,511 आईपीसी , 15,16 पैट्रोलियम एवं मिनरल्स पाइपलाईन्स अधि0, धारा 3, 4 विस्फोटक पदार्थ अधि0, धारा 3/4 पीपीडी एक्ट थाना गागलहेडी सहारनपुर
6- मु0अ0सं0 720/21 धारा 379 भादवि0 व 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधि0 व 3/4 सा0नुकसान संपत्ति अधि0 व धारा 15 पैट्रोलियम एवं मिनरल्स पाइपलाईन्स अधि0 थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड)
7- मु0अ0सं0 791/21 धारा 379 भादवि0 व 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधि0 व 3/4 सा0नुकसान संपत्ति अधि0 व धारा 15 पैट्रोलियम एवं मिनरल्स पाइपलाईन्स अधि0 थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड)
8- मु0अ0सं0 284/21 धारा 379 भादवि0 व 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना लक्सर जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड)
9- मु0अ0सं0 466/21 धारा 379 भादवि0 व 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना लक्सर जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड)
10- मु0अ0सं0 95/21 धारा 3 सा0सुरक्षा संपत्ति अधि0 व धारा 15 पैट्रोलियम एवं मिनरल्स पाइपलाईन्स अधि0 थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड)
आपराधिक इतिहास अभियुक्त शुभम पुत्र नैनः-
1- मु0अ0सं0 425/2021 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना सरसावा सहारनपुर
2- मु0अ0सं0 151/16 धारा 354 भादवि0 व 7/8 पोक्सो अधि0 थाना सरसावा सहारनपुर
आपराधिक इतिहास अभियुक्त संदीपः-
1- मु0अ0सं0 426/2021 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना सरसावा सहारनपुर
आपराधिक इतिहास अभियुक्त गुरमीत उर्फ कालाः-
1- मु0अ0सं0 427/2021 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना सरसावा सहारनपुर
बरामदगीः-
1- 01 अदद महेन्द्रा सफेद रंग SUV 500 कार रजि0नं0 DL1CX 4555
2- 01 अदद स्विफ्ट VDI रंग सफेद नं0 UP16AJ 8277
3- 01 अदद लाल रंग का महेन्द्रा 265DI ट्रैक्टर चेसिस नं0 HD11507AV मय टैंकर
4- 06 ड्रम पैट्रोल 1200 लीटर मय 01 ड्रम डीजल तेल 200 लीटर
5- तेल चोरी करने वाले सभी उपकरण
6- 03 अदद देशी तमन्चे 315 बोर मय 03 खोखा व 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर,
फरार अभियुक्तगणः-
1- सोनित पुत्र सतीश नि0 मोहद्दीनपुर थाना नकुड़ जिला सहारनपुर
2- पीतम उर्फ कल्लू पुत्र नामालूम निवासी कुआखेड़ा थाना लक्सर जिला हरिद्वार
3- विनित पुत्र नामालूम निवासी तेजलहेड़ा थाना छपार जिला मु0नगर
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1- थानाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह, थाना सरसावा, सहारनपुर
2- उ0नि0 श्री जयवीर सिंह, प्रभारी स्वाट टीम
3- उ0नि0 श्री अजय प्रसाद गौड, प्रभारी अभिसूचना विंग
4- उ0नि0 श्री अजब सिंह, प्रभारी सर्विलांस
5- उ0नि0 श्री सतेन्द्र सिंह, थाना सरसावा, सहारनपुर
6- उ0नि0 श्री दिनेश कुमार, थाना सरसावा, सहारनपुर
7- है0का0 अमरदीप, है0का0 यशपाल, है0का0 सुहेल खान, है0कां0 अंकुर, कां0 मोहित कुमार, कां0 अनुराग, कां0 विनित तोमर, कां0 विनित पंवार, कां0 विनित हुड्डा, है0का0 अरूण, है0का0 संजय सोलंकी, है0का0 नेत्रपाल, का0 जयवीर राठी, का0 गौरव राठी, का0 सुमित चौकर ।