- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- कैलाशपुर प्रधान के पति...
कैलाशपुर प्रधान के पति ने सांसद से मिलकर गांव के विकास पर चर्चा की
ग्राम प्रधान कैलाशपुर गुलशन परवीन के पति मुहम्मद शाह बबलू ने सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान से उनके आवास पर जाकर शिष्टाचार भेंट की. भेंट के दौरान बातचीत करते हुए सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने प्रधान पद की जिम्मेदारी बताते हुए गांव के विकास को प्राथमिकता देने पर ज़ोर दिया. सांसद ने कहा कि प्रधान गांव के स्तर पर एक सबसे बडी उम्मीद होता है और एक ग्रामीण प्रधान से अपनी परेशानी बताकर दिलासे की उम्मीद रखता है.
उन्होंने प्रधानपति से गांव के विकास के लिए हर संभव सहयोग का विशवास दिलाया. मुलाकात करते हुए प्रधान पति मुहम्मद शाह बबलू ने सांसद साहब का शुक्रिया अदा करते हुए अपने स्नेह और मार्गदर्शन देते रहने का भी निवेदन किया. मुहम्मद शाह बबलू ने कैलाशपुर को एक आदर्श ग्राम पंचायत बनाने की कोशिशों में सांसद के सहयोग की अपील भी की.
प्रधानपति के साथ सांसद से मिलने आए लोगों में वरिष्ठ पत्रकार माजिद अली खान, दवा उद्यमी वाहिद अली खान, समाजहेवी सनव्वर अली पप्पु, मास्टर नसीम आदि शामिल रहे.