सहारनपुर

Saharanpur : दुकान पर खड़े युवक की मौत का दर्दनाक VIDEO, CCTV में रिकॉर्ड हुई वारदात

Arun Mishra
23 Nov 2021 12:28 PM IST
Saharanpur : दुकान पर खड़े युवक की मौत का दर्दनाक VIDEO, CCTV में रिकॉर्ड हुई वारदात
x
अचानक वो लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गए और वहीं उनकी मौत हो गयी.

सहारनपुर : यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) में दुकान के सामने खड़े कपड़ा व्यापारी (Cloth TRader) को अचानक हार्टअटैक (Heart Attack) आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई. मौत की यह घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब यह सीसीटीवी फुटेज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. व्यापारी का नाम अमित कालरा बताया जा रहा है जो एक दुकान पर ही खड़े थे. अचानक वो लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गए और वहीं उनकी मौत हो गयी.

घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक कपड़ा व्यापारी अमित कालरा दुकान का सामान लेने के लिए हिरनमारान गए थे, जहां पर वह दुकान के सामने खड़े थे और अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. रविवार को यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई.

नवीन नगर निगम के कपड़ा व्यपारी की अचानक हुई मौत से हड़कंप मच गया. जैसे ही अमित कालरा सड़क पर गिरे आस-पास के लोगों ने उन्हें उठाया और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. रविवार को मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हुआ.

Next Story