- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- सहारनपुर में...
सहारनपुर में स्कॉर्पियो ने मारी वाईक को मारी टक्कर, एक की मौत
नागल (सहारनपुर): कार बाइक भिड़ंत में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया स्थानीय पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया.
मिली जानकारी अनुसार अमित 28 वर्ष पुत्र अशोक निवासी सीडकी थाना नागल जनपद सहारनपुर किसी चिकित्सक के यहाँ सहारनपुर में रात्रि ड्यूटी करता था. बृहस्पतिवार सुबह करीब अपने कार्य से घर लौटते समय समय करीब 9:00 बजे लाखनौर सीडकि मार्ग पर सीडकि पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर उसकी बाइक संख्या यूपी 17 B 8743 सामने से आ रही तेज गति स्कॉर्पियो कार संख्या यूपी11B H 3545 ने अनियंत्रित होकर उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
सूचना पर पहुंची सीडकि चौकी पुलिस ने शीघ्रता दिखाते हुए गंभीर रूप से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागल पहुंचाया जहा उसे चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया घटना की सूचना पाकर मृतक के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है तथा पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है.
रिपोर्ट शाहनवाज मलिक