- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- यूपी में खुले स्कूल,...
यूपी में खुले स्कूल, जानिये सहारनपुर के स्कूल का हाल
देवबंद: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश भर में विद्यालय खो दिए है. अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों को विद्यालय में जाने के लिए अनुमति पत्र दिए गए है. प्रधानाचार्य द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन 2 गज की दूरी मास्क जरूरी एवं थर्मल स्कैनिंग के बाद प्रवेश दिया जा रहा है, यह बात विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अजय गुप्ता ने बताई.
देवबंद क्षेत्र के बनारसी दास इंटर कॉलेज खेड़ा मुगल के प्रधानाचार्य डॉ अजय गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में आने वाले सभी छात्रों का थर्मल स्कैनिंग,सैनेटाइज एवं मास्क लगा होने पर ही विद्यालय में प्रवेश दिया जा रहा है और बताया कि क्लासों में 2 गज की दूरी पर ही बच्चों को बैठाया गया है.
बच्चे अपने माता-पिता का अनुमति पत्र लेकर विद्यालय में आए हैं. बनारसी दास इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अजय गुप्ता ने बताया है कि पहली पारी में नवीं और दसवीं के छात्र दूसरी पारी में 11 और 12वीं के छात्रों को शिक्षण कार्य कराया जा रहा है
रिपोर्ट अरविंद कुमार