- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- प्रधान ने विधायक से...
सहारनपुर
प्रधान ने विधायक से विकास में सहयोग देने का निवेदन
Shiv Kumar Mishra
26 Jun 2021 12:20 PM IST
x
कैलाशपुर प्रधान की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल ने सहारनपुर देहात विधायक मसूद अखतर को पत्र लेकर गांव के विकास कार्यों में सहयोग देने का निवेदन किया. प्रधान प्रतिनिधि मुहम्मद सनव्वर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने आज विधायक आवास पर जाकर बुके देकर विधायक का सम्मान किया तथा लिखित रूप में विधायक निधि से कुछ फंड कैलाशपुर में देने की अपील की.
इस अवसर पर विधायक मसूद अखतर ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कैलाशपुर मेरी विधानसभा का महत्वपूर्ण गांव है और मुझे वहाँ लोगों का प्यार मिलता रहा है इसलिए मै गांव की तरक्की के लिए सदा खड़ा रहूंगा. विधायक के आश्वासन पर प्रतिनिधि मंडल में शामिल सभी लोगों ने उनका आभार प्रकट किया. प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से दवा व्यवसायी वाहिद अली खान, मास्टर नसीम, सचिन कुमार, सोनु आदि शामिल रहे.
Next Story