- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- किसान महापंचायत :...
किसान महापंचायत : तीनों कृषि बिलों की वापसी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर बरसे राकेश टिकैत
सहारनपुर : यूपी के जनपद सहारनपुर के नागल क्षेत्र के गांव लाख नोर में आज किसान महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान हितेषी नहीं बल्कि विरोधी है देश के किसान अथवा अन्नदाता को उसकी आय दुगनी करने का लालच देकर नए-नए कृषि विरोधी बिल लाकर किसानों को बर्बाद करने का काम कर रही है अब देश का किसान जागृत हो चुका है वह किसी के बहकावे में आने वाला नहीं है तीनों कृषि विरोधी बिलो को लेकर बोले कि जब तक सरकार तीनों इन काले कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक दिल्ली ही नहीं पूरे देश में आंदोलन जारी रहेगा भारत की संपूर्ण जातियों का आंदोलन सरकार के खिलाफ सभी जाति वर्ग को करना होगा जिसमें अंबानी अडानी संमभू से अंबाला तक अनाज के गोदाम बना दिए गए जिसमें की सरकार ने बेरोजगार युवाओं को भुखमरी की कगार पर ला दिया गया है जिसमें तीनों कृषि काले कानून पर भारत के प्रत्येक राज्य काले कानूनों का विरोध कर रहा है जिसमें सरकार ने सब सरकारी विभाग ठेके पर दे दिए है।
जिसमें भारत का निर्माण राष्ट्रहित के प्रति नहीं हो रहा है जिसमें पंजाब हरियाणा पश्चिम उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश कर्नाटक तमिलनाडु केरल पंजाब आंध्र प्रदेश ने भारतीय किसान यूनियन जन आंदोलन जन क्रांतिकारी राज्य में किए जा रहे हैं जिसमें राकेश टिकैत ने सरकार से कहा की हर राज्य के हर जिले में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत रही है जिसमें केंद्र में बने और कृषि काले कानून का विरोध किया जा रहा है।दिल्ली
जिसमें चौधरी राकेश टिकैत ने सहारनपुर मैं लाखनौर पहुंचकर भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राकेश टिकैत ने महापंचायत को संबोधित करते हुए सरकार के काले कानूनों के खिलाफ दिल्ली में दोबारा फिर कूच होगी जिसमें सरकार के काले कानूनों को नकुली कील बताइए इस को जड़ से उखाड़ने के जममूड की जरूरत पड़ेगी जभी इसका का देश प्रदेश में से सफाया होगा। युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह बिजनौर से भी कृषि काले कानून के खिलाफ आवाज उठाई कानून वापसी तो घर वापसी विनय कुमार प्रदेश अध्यक्ष ने सन 18 57 क्रांति की आवाज को मेरठ की धरती से उठी आवाज़ थी यह मशाल जलाने का काम किया जा रहा है जिसमें सभी किसान मजदूर केंद्र में बने तीन कृषि काले कानूनों का विरोध कर दिल्ली के अंदर एक बहुत बड़ी महाजन सभा आयोजित की जाएगी।
जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा व प्रवक्ता मेनपाल चौधरी ओमपाल सिंह प्रधान राजवीर नेता युवा जन सभा से अमित गुज्जर मास्टर रणवीर सिंह प्रवक्ता नवाब सिंह किसान नेता जबल सिंह व समयदीन इकबाल नेता चौधरी बख्तावर सिंह आदि मौजूद रहे हैं।
रिपोर्टर अरविंद कुमार