- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- सगे भाई व भतीजो ने...
x
सहारनपुर के देवबंद कोतवाली की खेड़ा मुगल चौकी के गांव भारापुर मै पैसे के लेनदेन को लेकर दो सगे भाइयों में मार पिटाई हुई.
खेड़ा मुगल क्षेत्र के गांव भारापुर मे ओम वीर पुत्र शंभू व मुनेश पत्नी ओमवीर उम्र 32 वर्ष जो पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
रोहित पुत्र अमरजीत व कोशिंदर पुत्र अमरजीत ने अपने चाचा ओमवीर पत्नी मुनेश को घर की जमीन व कृषि कार्ड के पैसे के लेनदेन को लेकर आपस में विवाद हो गया. जिसमे कोशिंदर पुत्र अमरजीत व रोहित पुत्र अमरजीत ने मार पिटाई कर अपने चाचा व चाची को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.
जिसमें मौके पर पहुंचे खेड़ा मुगल चौकी इंचार्ज रविंद्र धामा ने घायल परिजनों को खेड़ा मुगल प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जिसमे महिला का कान कटा हुआ है और उसके पति के सर में काफी गहरी चोट लगी हुई है.
रिपोर्ट :अरविंद कुमार
Next Story