- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- सहारनपुर में बड़ी...
सहारनपुर :क्षेत्र में पूरे विधि विधान एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 72 वा गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जहां सभी क्षेत्र के सरकारी ,अर्ध सरकारी तथा निजी संस्थानों में गणमान्य लोगों के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ झंडारोहण किया गया.
तो वही क्षेत्र के उमाही स्थित इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे रामपुर मनिहारान के भाजपा विधायक देवेंद्र निम ,श्रीराम ग्रुप के सचिव संकल्प कुलश्रेष्ठ ,संस्था के कार्यकारी सचिव इंजीनियर ईशु मित्तल तथा संस्था के निदेशक डॉ सम्राट ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर झंडारोहण हुआ और सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें अनेक छात्रों के द्वारा देश की आन बान शान में अनेक सुंदर सुंदर देश भक्ति कार्यक्रम किए.
मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र निम ने 72 वें गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए तथा कॉलेज के सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि देश की बढ़ती तकनीकी मे इंजीनियरिंग कॉलेजों का बड़ा योगदान है इन्हीं के माध्यम से युवाओं को नए-नए रोजगार के अवसर मिल रहे हैं कार्यक्रम में कॉलेज के स्टाफ सहित सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे.
रिपोर्ट अरविंद कुमार