- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- मोदी के माँ बाप ने उसे...
मोदी के माँ बाप ने उसे सच बोलने की सलाह नहीं दी - अजीत सिंह
राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी अजीत सिंह ने सपा , बसपा और रालोद की सयुंक्त रैली में पीएम मोदी पर ताबड़तोड़ बार किये. उन्होंने कहा कि मोदी के माँ बाप ने उन्हें सच बोलना नहीं सिखाया. जबकि हर गरीब से गरीब आदमी भी अपनी औलाद को सच बोलना सिखाता है.
अजीत सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पन्द्रह लाख का वादा करके 2014 में आपको धोखा दिया और झूंठ बोला. मोदी के लिए झूंठ शब्द भी बोलना ठीक नहीं है. उनके तो माँ बाप ने उन्हें सच बोलना तक नहीं सिखाया. उन्होंने कहा कि मोदी कभी सच नहीं बोलता है यह कहना ठीक होगा. अब इस बात के बाद अब टीवी पर सिर्फ इस बयान की चर्चा होगी.
RLD's Ajit Singh:Modi sahab ne wada kiya tha, har ek aadmi ki jeb main Rs15 lakh pahaunchenge. Desh ka PM jhoot bolta hai? Na,ye jhoot nahi bolta, ye kabhi sach nahi bolta. Bachhe ko kya sikhaate ho aap ki beta sach bola kar,Modi ke ma-baap ne usko sach bolne ki salah nahi di hai pic.twitter.com/zNN4GWxsYB
— ANI UP (@ANINewsUP) April 7, 2019
यूपी के सहारनपुर के देवबंद में आज तीनों दलों की सयुंक्त रैली थी जिसमें मायावती , अखिलेश यादव और अजीत सिंह ने भाग लिया. यूपी में सबके मिलने के बाद यह पहली रैली थी. जिसमें काफी संखया में समर्थक जुटे.