सहारनपुर

मोदी के माँ बाप ने उसे सच बोलने की सलाह नहीं दी - अजीत सिंह

Special Coverage News
7 April 2019 2:41 PM IST
मोदी के माँ बाप ने उसे सच बोलने की सलाह नहीं दी - अजीत सिंह
x

राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी अजीत सिंह ने सपा , बसपा और रालोद की सयुंक्त रैली में पीएम मोदी पर ताबड़तोड़ बार किये. उन्होंने कहा कि मोदी के माँ बाप ने उन्हें सच बोलना नहीं सिखाया. जबकि हर गरीब से गरीब आदमी भी अपनी औलाद को सच बोलना सिखाता है.


अजीत सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पन्द्रह लाख का वादा करके 2014 में आपको धोखा दिया और झूंठ बोला. मोदी के लिए झूंठ शब्द भी बोलना ठीक नहीं है. उनके तो माँ बाप ने उन्हें सच बोलना तक नहीं सिखाया. उन्होंने कहा कि मोदी कभी सच नहीं बोलता है यह कहना ठीक होगा. अब इस बात के बाद अब टीवी पर सिर्फ इस बयान की चर्चा होगी.



यूपी के सहारनपुर के देवबंद में आज तीनों दलों की सयुंक्त रैली थी जिसमें मायावती , अखिलेश यादव और अजीत सिंह ने भाग लिया. यूपी में सबके मिलने के बाद यह पहली रैली थी. जिसमें काफी संखया में समर्थक जुटे.

Next Story