- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- सहारनपुर : नागल के नए...
सहारनपुर : नागल के नए थाना प्रभारी बोले- अपराधी कितना भी ताकतवर हो होगा सलाखों के पीछे
सहारनपुर : यूपी के जनपद सहारनपुर में नागल थाने के नवातुग थाना प्रभारी निरीक्षक केपी सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर एक प्रेस वार्ता में कहा कि क्षेत्र के सभी अपराधिक गतिविधि गोकशी भू माफिया खाई बाड़ी सट्टा तथा अवैध शराब जैसे धंधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर इन पर लगाम लगाई जाएगी।
उन्होंने अपराधी कितना भी शक्तिशाली अथवा बाहुबली क्यों ना हो उसको सलाखों के पीछे भेजा जाएगा तथा कहा कि क्षेत्र के बुद्धिजीवी तथा सम्मानित लोगों के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
ऐसे लोगों के लिए उनके द्वार हर समय खुले हैं सरकार के भयमुक्त अपराध मुक्त के सपने को लेकर क्षेत्रवासियों को एहसास करा जाएगा।
एक सवाल के जवाब में थाना प्रभारी ने कहा कि गत वर्ष फरवरी माह में क्षेत्र में हुए जहरीली शराब कांड मैं दर्जनों से भी अधिक लोगों की जिंदगी चली गई थी ऐसे में यदि कोई क्षेत्र में इस प्रकार के धंधे में संलिप्त है तो उसके खिलाफ विशेष कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इसके साथ-साथ कहा है कि कोरोना की वैश्विक महामारी से बचने के लिए सरकार की गाइडलाइंस का पालन करें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए मास्क का प्रयोग करें यदि कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
रिपोर्ट : शाहनवाज मलिक