- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- सहारनपुर पुलिस ने एक...
सहारनपुर पुलिस ने एक शातिर गोकश और तीन शराब तस्कर किये गिरफ्तार
सहारनपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा गोकशी / संदिग्ध व्यक्ति की चैकिंग /वाँछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गंगोह के कुशल निर्देशन मे 6.मार्च .2022 को थाना नानौता पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर अभियुक्त सलमान पुत्र इस्लाम नि0 ग्राम मन्ना माजरा थाना कैराना जिला शामली को शुगर मिल की पिछली तरफ रेलवे लाईन के नीचे देवबन्द रोड से समय करीब 20.10 बजे एक पिकअप गाडी नं0 यूपी-17टी-7337 मे 03 गोवंश जिन्दा व गोकशी के उपकरणो के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । इसका एक साथी जुल्फान पुत्र इलियास निवासी ग्राम जन्धेडी थाना कैराना जिला शामली अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया.
जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है शीघ्र ही सफलतापूर्वक गिरफ्तारी कर आवश्यक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी,जिसके सम्बन्ध मे थाना नानौता पर मु0अ0सं0 52/22 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधि0 बनाम 1-सलमान पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम मन्ना माजरा थाना कैराना जिला शामली 2-जुल्फान पुत्र इलियास निवासी ग्राम जन्धेडी थाना कैराना जिला शामली पंजीकृत किया गया । अभियुक्त सलमान पुत्र इस्लाम के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
3 शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह थाना सरसावा के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 नरेश भाटी मय हमराही फोर्स के द्वारा दिनांक–06.03.2022 को समय करीब–15.35 बजे दो अभियुक्तगण 1.विकास उर्फ राहुल पुत्र प्रथवी सिंह निवासी ग्राम सादीपुर थाना सदर जिला यमुनानगर हरियाणा 2. रोहित पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम सादीपुर थाना सदर जिला यमुनानगर हरियाणा को मोटरसाईकिल स्पलेण्डर काला रंग नं0–HR 02 AS 1343 (बिना कागजात सीज 207 एमवी एक्ट) पर परिवहन करते समय मय 48 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किये गये ।
उ0नि0 जितेन्द्र कुमार द्वारा मय हमराह फोर्स के दिनांक–06.03.2022 को समय करीब – 21.30 बजे एक अभियुक्त दिनेश पुत्र जगदीश नि0 ग्राम किसनपुरा थाना सरसावा जिला सहारनपुर को मय 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का, 01 नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।